उत्तर भारत प्रचंड गर्मी की चपेट में है. लोग गर्म मौसम और हवाओं से त्रस्त हैं. गर्मी से भोपाल की मशहूर झील भी सूख रही है. झीम में कई मीटर तक सूखा पड़ गया है. सूखी झील और गरम मौसम का हाल बता रहे हैं आजतक के संवाददाता रवीश पाल सिंह की ये रिपोर्ट.