scorecardresearch
 
Advertisement

जब कुमार विश्वास ने सुनाई 'रामकथा'

जब कुमार विश्वास ने सुनाई 'रामकथा'

राम, कृष्ण, बुद्ध, महादेव, इनके माध्यम से अगर मनुष्यता ये सीख ले कि जीवन कैसे जीना है, तोसायद ये पृथ्वी और बी ज्यादा खूबसूरत हो जाए रहने के लिए. राम, जो मनुष्यता में सबसे बड़े हैं, राम एक सबसे बड़े रणनीतिकार भी हैं और एक अच्छे मैनेजमेंट गुरू भी हैं. राम केवल एक नहीं हैं. करोड़ों-करोड़ों लागों ने अपने हिसाब से जैसे भी उन्हें समझने की और अपने जीवन में उतारने की कोशिश की है, उन सब के अपने अपने राम हैं. देखिए कुमार विश्वास के साथ अपने अपने राम की ये विशेष यात्रा.

Advertisement
Advertisement