कश्मीर से आती पत्थबाजी की तस्वीरों के बीच ये खबर राहत देने वाली है. अमन चैन के दुश्मनों को इस खबर से मायूसी होगी. घाटी में आग लगाने का इरादा रखनेवालों को इस खबर से परेशानी होगी. इंजीनियरिंग की JEE परीक्षा पास करनेवाले 40 बच्चों को आर्मी चीफ ने मिलकर शाबाशी दी है. कंधा थपथपाकर कहा है- कश्मीर से निकलकर अपने सपने पूरे करो लेकिन लौट कर कश्मीर ही आना क्योंकि इसे जन्नत तुम्हें ही बनाना है.