कश्मीर घाटी के होनहार 40 छात्रों से आज सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दिल्ली में मुलाकात की. बिपिन रावत ने सभी छात्रों को उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनकी हौसलाअफजाई की. इन सभी 40 छात्रों ने इंजीनियरिंग की जेईई परीक्षा में सफलता हासिल की है. जनरल बिपिन रावत ने इन सभी छात्रों को उनकी कामयाबी के लिए बधाई दी. जिस तरह से घाटी में लगातार युवाओं को पत्थरबाजी के लिए बरगलाया जा रहा है. ऐसे माहौल में कश्मीर के इन चालीस युवाओं की ये सफलता काफी अहम है.