scorecardresearch
 
Advertisement

देखें कैसा है झारखंड का नवनिर्मित विधानसभा भवन, पीएम करेंगे उदघाटन

देखें कैसा है झारखंड का नवनिर्मित विधानसभा भवन, पीएम करेंगे उदघाटन

झारखंड में नवनिर्मित विधानसभा भवन समेत 5 योजनाओं का शिलान्यास, उदघाटन और शुभारम्भ करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को रांची आ रहे हैं. वे लगभग 2 घंटे रांची में रहेंगे. इस दौरान वे 465 करोड़ के लागत से बनी विधानसभा का तो उदघाटन करेंगे ही साथ ही विधानसभा पर डाक टिकट भी जारी करेंगे. इसके अलावा किसान मानधन योजना की शुरुआत करेंगे. एकलव्य मॉडल स्कूल जो जनजातियों के लिए होगा उसका शिलान्यास, नए सचिवालय और साहेबगंज में बहुप्रतीक्षित मॉडल बंदरगाह यानी पोत का भी ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. हमारे संवाददाता ने नवनिर्मित विधानसभा भवन का जायज़ा लिया. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement