scorecardresearch
 
Advertisement

साइकिल पर सवार होकर निकला ये IAS, 20 KM की दूरी तय कर लिया इन कामों का जायजा

साइकिल पर सवार होकर निकला ये IAS, 20 KM की दूरी तय कर लिया इन कामों का जायजा

सरकारी गाड़ियों की हनक छोड़कर छत्तीसगढ़ के जशपुर के कलेक्टर साइकिल से आते जाते दिखे. कलेक्टर नीलेश कुमार ने 20 किलोमीटर की लंबी दूरी साइकिल से तय की. उनके साथ SDM और DFO भी साइकिल में सवार हुए. पर्यावरण और पर्यटक को बढ़ावा देने के संदेश के साथ कलेक्टर नीलेश कुमार ने सड़क निर्माण और बांध के काम का निरीक्षण साइकिल पर सवार होकर किया.

The Collector of Jashpur Nilesh Kumar Kshirsagar carried out inspection of road and dam construction progress. IAS officer of 2011-batch Nilesh Kumar Kshirsagarm covered 20 km on a bicycle with SDM and DFO.

Advertisement
Advertisement