scorecardresearch
 
Advertisement

सुरक्षा बलों के रडार पर स्नाइपर आतंकी अबू कारी

सुरक्षा बलों के रडार पर स्नाइपर आतंकी अबू कारी

कश्मीर में 5 सुरक्षा बलों की हत्या करने वाले आतंकियों में से एक स्नाइपर आतंकी सुरक्षा बलों के रडार पर आ गया है. एक का चेहरा बेनकाब हो गया है. आतंकी अबू कारी की तलाश की जा रही है और कभी भी वह सुरक्षा बलों की जद में आ सकता है. सुरक्षा बलों के आगे आतंकी स्नाइपर्स गैंग का बचना अब मुश्किल है. इस स्नाइपर्स गैंग को पाकिस्तान की ओर से भेजा गया है जिसकी ट्रेनिंग पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने दी है. खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर में स्नाइपर्स के दो ग्रुप घाटी में चोरी छुपे घुसे. स्नाइपर्स के इन दो ग्रुपों में दो-दो आतंकी शामिल हैं.

One of the terrorists who killed five security persons in Kashmir has come under the radar of security forces. The face of one of them has been exposed.

Advertisement
Advertisement