इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 का शनिवार को दूसरा दिन है. आज फिर विचारों के इस मंच पर देश और दुनिया से सियासत, सिनेमा और बाकी तमाम दिग्गज जुटे. इस बार कॉनक्लेव की थीम 'दि ग्रेट डिसरप्शन' है.इंडिया टुडे ग्रुप की एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी ने दो दिन तक चले इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 के समापन पर वोट ऑफ थैंक्स देते हुए कहा कि इंडिया टुडे ग्रुप देश में सच्ची, तेज और खरी पत्रकारिता का दूसरा नाम है.