scorecardresearch
 
Advertisement

Sawan 2021: सावन में शिवपूजन का महत्व और कैसे करें भोले की पूजा, जान‍िए

Sawan 2021: सावन में शिवपूजन का महत्व और कैसे करें भोले की पूजा, जान‍िए

हिंदू धर्म में सावन के महीने (Sawan 2021) का बहुत महत्व है. इस मास में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. सावन में सोमवार के व्रत का भी खास महत्व होता है. ऐसा माना जाता है कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को सबसे प्रिय है. शिव पुराण के अनुसार शंकर भगवान सावन माह में सोमवार का व्रत करने वाले भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. सावन के महीने का शिव भक्तों को हमेशा इंतजार रहता है.  24 जुलाई को आषाढ़ का महीना समाप्त हो जाएगा. इसके बाद 25 जुलाई, रविवार के दिन सावन का महीना शुरू हो जाएगा. इस दिन सावन के महीने की प्रतिपदा तिथि है. 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पड़ेगा. सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित माना जाता है.  क्या है सावन में शिव पूजन का महत्व? बता रहे हैं पंडित प्रवीन मिश्रा.

Advertisement
Advertisement