सुप्रीम कोर्ट ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की मेहसाणा दंगा केस में मिली उनकी सजा पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर जल्दी सुनवाई से इनकार दिया है. जिसके चलते हार्दिक पटेल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाए. संवाददाता गोपी मनियर ने हार्दिक पटेल से खास बातचीत की. इस दौरान हार्दिक पटेल ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ने की कोई जल्दबाजी नहीं है अभी और मौके आएंगे. हार्दिक पटेल ने कहा कि अब वो कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे. बता दें कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 12 मार्च को कांग्रेस में शामिल हुए थे. वीडियो देखें.