कमल हासन की विवादित फिल्म हिंदी में रिलीज हो गई है. विश्वरूपम को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मुंबई में रिलीज कर दिया गया है. लखनऊ में हालांकि विश्वरूपम का पहला शो प्रिंट ना पहुंचने के चलते कैंसिल हो गया, लेकिन बाद में फिल्म के बाकी शो चले.