पिछले साल राजस्थान में जैसलमेर के देवड़ा गांव में सालों बाद बारात आई थी. गांव में बेटियों की कमी के कारण कभी कोई बारात ही नहीं आती थी. उसी गांव से एक बार फिर खुशखबरी है.गांव में अरसे बाद कोई नाना बना है.