नागपुर की सड़कों पर जब ये बारात निकली तो लोग देखते रह गए. साढ़े तीन सौ बाराती लेकिन सवारी एक. खास तौर पर बनाया गया 90 फीट का ट्रॉलर. इसी ट्रॉलर पर भांगड़ा भी था और डीजे भी. बैंड बाजा भी था और रॉक म्यूजिक भी.