scorecardresearch
 
Advertisement

बार‍िश-सैलाब-तबाही, पंजाब से श्रीनगर तक क‍िस कदर आफत भारी, देखें

बार‍िश-सैलाब-तबाही, पंजाब से श्रीनगर तक क‍िस कदर आफत भारी, देखें

पंजाब में बाढ़ ने अब तक 37 लोगों की जान ले ली है और 23 जिले प्रभावित हैं. 1655 गांव बाढ़ की चपेट में हैं और लगभग 20,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 1,75,000 हेक्टेयर से अधिक फसल नष्ट हो गई है. हरियाणा में भी हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुनानगर, करनाल, सोनीपत और फरीदाबाद के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. जम्मू कश्मीर में झेलम नदी में उफान के कारण श्रीनगर और आसपास के रिहायशी इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है.

Advertisement
Advertisement