पद्मावती पर कोहराम जारी है...बिहार से लेकर राजस्थान तक लोग सड़कों पर उतरे हैं...वहीं मामले पर राजनीति भी तेजी से हो रही है...आपको बताएंगे शहर शहर मचे पद्मावती पर कहर का पूरा हाल...लेकिन शो की शुरूआत पद्मावती के आदर्श के साथ जिसे शाय़द लोगों ने भुला...जिस चीज से पद्मावती नफरत करती थी वही आज राजस्थान को अपनी चपेट में लिए हुए हैं....जिसके विरोध में कोई नहीं उतर रहा....