हर तरफ गणेशोत्सव की धूम है तो भला खाने खिलाने वाले कहां पीछे रहने वाले. जामनगर में गणेश भक्तों ने तो इस मौके पर एक अनूठी प्रतियोगिता ही आयोजित कर डाली. गणपति के प्रिय मोदक यानी लड्डू खाने का कंप्टीशन, यानी सबसे ज्यादा लड्डू खाओ ईनाम पाओ.