scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: सपना शंघाई का, शहर हादसों का!

देश तक: सपना शंघाई का, शहर हादसों का!

मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह साढ़े सात बजे दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक फुट ओवर ब्रिज बरसात की मार नहीं झेल पाया और धराशायी हो गया. पुल जिस वक्त गिरा उसके नीचे से ट्रेन नहीं गुज़र रही थी, लेकिन इस पुल के गिरने से एक बार फिर सरकार और बीएमसी की पोल खुल गई है.

Advertisement
Advertisement