कांग्रेस महाअधिवेशन में आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का संबोधन होगा. राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कांग्रेस का महाअधिवेशन हो रहा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आज राहुल के भाषण से अधिवेशन की शुरुआत होगी. दोपहर तीन बजे सोनिया गांधी अधिवेशन को संबोधित करेंगी. बता दें कि प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को खुद इंदिरा गांधी स्टेडियम जाकर तैयारियों का जायजा लिया.