लखनऊ में माफिया मुख्तार अंसारी की ध्वस्त कोठी की जमीन पर अब 72 गरीब परिवारों का आशियाना बस गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इन परिवारों को फ्लैट्स की चाबियां सौंपीं और उनके घरों का निरीक्षण किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, 'जो लोग माफिया को अपना सागृत्य बनाते हैं, उनके कब्र में जाकर के फतिया पढ़ते हैं, उन माफिया को गले लगा कर के गरीबों का शोषण करते हैं या करवाते रहे हैं, अब उत्तर प्रदेश में तो नहीं कर पाएंगे'.