ISRO चंद्रयान-2 15 जुलाई की दरम्यानी रात 2.51 बजे लॉन्च होगा. इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से GSLV MKIII लॉन्च पैड के जरिए लॉन्च किया जाएगा. वैज्ञानिक लगातार इस मिशन को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन ISRO Chandrayaan 2 को एक और बात खास बनाती है. Chandrayaan 2 प्रॉजेक्ट में 30 फीसदी महिलाओं का योगदान है जिनमें से कई बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं. प्रॉजेक्ट डायरेक्टर एम. वनीता हैं और मिशन डायरेक्टर रितु करिधाल, दोनों ही महिलाएं हैं. देखें हमारी ये खास पेशकश.