भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायकों ने आज विधानसभा से वॉक आउट कर दिया. वॉक आउट करने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए इस सत्र को बुलाया गया है. यह असंवैधानिक है. प्रोटेम स्पीकर को बदलना भी असंवैधानिक है. हम राज्यपाल को एक पत्र सौंपने जा रहे हैं, जिसमें उनसे सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिए कहेंगे और सदन को संविधान का पालन करना चाहिए. देखिए वीडियो.
BJP MLAs walk out of state Assembly ahead of the floor test. Devendra Fadnavis said This session is unconstitutional & illegal. Appointment of Pro-tem Speaker was also unconstitutional. Watch video.