बिहार में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले सियासी उठापटक तेज हो गई है. नेताओं के पाला बदलने का दौर जारी है. नीतीश सरकार में मंत्री रहे श्याम रजक ने आरजेडी जॉइन कर ली. इसके पहले, जेडीयू ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. उधर, आरजेडी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में तीन विधायकों को बाहर कर दिया. इस बीच, यह खबर आ रही है कि हिंदुस्तान अवामी मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी नीतीश का दामन थामने की तैयारी कर रहे. बिहार के इस सियासी उथलपुथल पर देखें हमारी रिपोर्ट