पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रहने वाले एक बाबा की दाढ़ी बड़े ही कमाल की है. यह दाढ़ी आकार में और महिमा में भी अजीबोगरीब है. 14 फीट के इस दाढ़ी की महिमा ऐसी है कि दूर-दूर से लोग इसे छूने के लिए आते हैं. लोगों का कहना है कि इसे छूने मात्र से ही उनके कष्ट दूर हो जाते हैं.