सात साल पहले फौजी धर्मवीर कार के दुर्घनाग्रस्त होने के बाद लापता हो गए थे. सेना ने उन्हें मृत मानकर उसके परिवार को पेंशन देनी शुरू कर दी थी. लेकिन सात साल बाद अचानक सैनिक धर्मवीर अपने घर पहुंच गया.