अदालत ने कसाब की वकील अंजलि वाघमरे को हटा दिया है. अब अंजलि कसाब का केस नहीं लड़ पाएंगी. कोर्ट ने कहा है कि अंजलि ने वकालत के पेशे को गंभीरता से नहीं लिया. अंजलि पर आरोप है वह मुंबई हमले मामले में एक गवाह की वकील रह चुकी हैं.