scorecardresearch
 

कसाब का मुकदमा नहीं लड़ेंगी अंजलि वाघमारे

अदालत ने कसाब की वकील अंजलि वाघमरे को हटा दिया है. अब अंजलि कसाब का केस नहीं लड़ पाएंगी. कोर्ट ने कहा है कि अंजलि ने वकालत के पेशे को गंभीरता से नहीं लिया.

Advertisement
X

अदालत ने कसाब की वकील अंजलि वाघमरे को हटा दिया है. अब अंजलि कसाब का केस नहीं लड़ पाएंगी. कोर्ट ने कहा है कि अंजलि ने वकालत के पेशे को गंभीरता से नहीं लिया.

अंजलि पर आरोप है वह मुंबई हमले मामले में एक गवाह की वकील रह चुकी हैं. अदालत को जब यह पता चला तब उसने अंजलि को कसाब के वकील के रूप में नियुक्ति रद्द कर दी.

गौरलतब है कि कुछ दिन पहले अदालत ने अंजलि को कसाब का वकील नियुक्त किया था. अंजलि के कसाब के वकील नियुक्त होने के बाद ही वह विवादों के घेरे में रही हैं. पहले शिवसेना के समर्थकों ने अंजलि को कसाब के वकील से हटने के लिए दबाव बनाया था.

इसके बाद अंजलि ने नाम वापस लेने की बात की थी. फिर उसके अगले दिन उन्होंने यह कहा कि वह कसाब की वकील बनी रहेंगी, पर आज अदालत ने कसाब के वकील के रूप में उनकी नियुक्ति रद्द कर दी है.

Advertisement
Advertisement