सात दशक तक भारतीय सिनेमा जगत ने जिनकी धुनों पर गुनगुनाया, जिनके संगीत पर थिरका, जिनके संगीत पर रोया, उस संगीत शिल्पी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, 92 साल की उम्र में संगीत की दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी ने दम तोड़ दिया. मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. खय्याम चले गए लेकिन उनके तराने हमेशा गूंजते रहेंगे. देखें ये वीडियो.