अलवर में गौरक्षा के नाम पर गुंडों ने जिस शख्स की पीट-पीट कर जान ले ली, वो कोई गौ तस्कर नहीं, बल्कि गो पालक था और दूध के कारोबार के लिए जयपुर से गाय खरीद कर लौट रहा था. महज़ शक की बिनाह पर कबिलाई मौत देने का ये मामला पहले ही बेहद अफ़सोसनाक है, लेकिन अब इस सच ने हर किसी को झकझोर दिया है. गुरुवार को इस मामले पर संसद में भी जम कर हंगामा हुआ.