सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और 4 जजों के बीच पनपे विवाद पर अब विराम लग गया है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया और अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया ने मामला सुलझने का दावा किया है. रविवार को जजों से मुलाकात के बाद आज बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामला सुलझने का दावा किया. बार काउंसिल ने इस मामले को घर की लड़ाई बताया है. काउंसिल के चेयरमैन मनन मिश्रा ने मीडिया को बताया कि जजों ने मिलकर ही इस विवाद को सुलझा लिया है.