असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक रहे वारिस पठान ने विवादित बयान दिया है. शाहीन बाग और सीएए पर बोलते हुए वारिस पठान ने कहा कि, ‘वो लोग हम पर आरोप लगाते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को आगे रखा हुआ है. अभी तक सिर्फ शेरनियां बाहर आई हैं और तुम्हारे पहले ही पसीने निकल रहे हैं. तुम समझ सकते हो कि अगर हम सब एक साथ आगे आ गए तो क्या होगा. हम 15 करोड़ हैं लेकिन हम 100 करोड़ पर भारी हैं.' अब उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देखें.