निर्भया केस में सुप्रीम कोर्ट ने भी दोषियों की याचिका खारिज कर दी है. ऐसे में अब शुक्रवार सुबह ठीक 5.30 बजे फांसी होना तय है. कोर्ट ने दया याचिका में राष्ट्रपति के फैसले की समीक्षा की गुंजाइश कम है. इस केस में दोषियों को फांसी से बचाने के लिए तमाम कानूनी दांव-पेच चलने के बावजूद वकील एपी सिंंह को नाकामी हाथ लगी. आखिरी मौके पर एमपी सिंह अपनी हार को लेकर काफी बौखलाए नजर आए और उन्होंने निर्भया के चरित्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली. जिसके बाद वहां मौजूद महिलाओं में से एक महिला कार्यकर्ता ने उन्हें जमकर लताड़ा.