उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 100 को पार कर चुका है. उत्तराखंड के रुड़की में मरने वालों की संख्या 35 तक पहुंच गई हैं लेकिन आंकड़ें बढ़ते ही नजर आ रहे हैं. आजतक की टीम ने जाना उस गांव का हाल जहां से शराब के ज़हर ने पैर पसारे और 100 से ज्यादा जिंदगियों को असमय ही काल के गाल में लील लिया. उत्तराखंड के झबरेड़ा में बालूपुर गावं से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट.