जिन्ना की ज़रूरत क्यों ? पंचायत के इस पड़ाव पर हम इसी सवाल पर बात करेंगे. आखिर आज़ाद भारत के किसी संस्थान, संगठन या व्यक्ति को देश के विलेन कहे जाने वाले मुहम्मद अली जिन्ना की ज़रूरत क्यों है ? अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र संघ, जो जिन्ना की तस्वीर लगाने पर अड़ा हुआ है –खुद कहता है कि जिन्ना हमारे लिए महान नहीं, फिर भी तस्वीर हटाने को राज़ी नहीं. ऐसा क्या है जो एएमयू के छात्रों को जिन्ना के लिए अड़ने और लड़ने पर मजबूर कर रहा है ? क्या एएमयू अपनी पहचान के लिए जिन्ना का मोहताज है ? अगर नहीं है, तो अपने ही देश के बंटवारे और लाखों लोगों की मौत के ज़िम्मेदार शख्स के लिए –इतनी मारा मारी क्यों ?