असम के शिवसागर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना में एक 32 साल का युवक घायल हो गया. युवक दिवाली मना रहा था तब उसे एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक युवक सड़क पर पटाखे फोड़कर दिवाली का जश्न मना रहा है, तभी एक तेज रफ्तार कार आती है और उसे उड़ा कर चली जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायल युवक की पहचान समीर के रूप में हुई. घटना के बाद, कुछ स्थानीय लोगों ने कार के ड्राइवर को पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. बाद में, घायल युवक और कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वीडियो देखें.