scorecardresearch
 
Advertisement

जवान का दर्द, अफसर ही खा जाते हैं आधी सैलरी...

जवान का दर्द, अफसर ही खा जाते हैं आधी सैलरी...

सीआरपीएफ के एक और जवान का वीडियो सामने आया है. मीतू सिंह राठौर नाम के जवान ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि जवानों की भर्ती अर्धसैनिक बल के जवान के तौर पर होती है लेकिन उन्हें अफसर के बूट पॉलिश, कुत्ता टहलाने और घर में माली का काम करना पड़ता है.जवानों के शिकायती वीडियो सामने आने के बाद सरकार और सेना सतर्क हो गई है. इससे पहले भी तेज बहादुर और यज्ञ प्रताप का वीडियो सामने आ चुके है जिसमें जवान सेना में कथित गड़बड़ियों को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराते दिख रहे हैं.जवान ने स्टिंग कर भोपाल में सेना एक डीआईजी के घर  के कामों में लगे जवानों को कैमरे में कैद कर लिया है. उनका आरोप है कि जवानों से अफसर नौकरों की तरह अपने घरों पर काम कराते हैं.

Advertisement
Advertisement