सेना के एक और जवान यज्ञ प्रताप सिंह का वीडियो सामने आने के बाद उनकी पत्नी ऋचा सिंह ने कहा है कि उनके पति की मांगों पर सुनवाई नहीं हो रही है. ऋचा ने आजतक से बातचीत में पति के लिए न्याय की गुहार लगाई है. उधर इससे पहले सेना के खाने का वीडियो जारी करने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर की पत्नी ने भी सेना के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा बै कि दो दिन से उन्हें अपने पति को कोई खोज-खबर नहीं मिली है.बीएसएप के जवान तेज बहादुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें जवानों को दिए जाने वाले खाने में कथित गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है.