अंडरवर्ल्ड में कोहराम मच गया है. मुंबई को गर्म किया जा रहा है. गैंगवार की कहानियां सुनाई जा रही हैं और ये सब कुछ हो रहा है भाई के भाई पर हमले के चलते. अंडरवल्ड के सबसे बड़े डॉन दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर पर किसने हमला किया? कौन है जो मुंबई को गरमा रहा है? कौन है जो एक बार फिर मुंबई की सड़कों पर खूनी गैंगवार देखना चाहत है?