अन्ना के गांव रालेगण सिद्दी में एक महाभोज का आयोजन किया गया. गांव के ही एक शख्स ने अन्ना के गांव लौटने की ख़ुशी में इस भोज का आयोजन कराया जिसमें करीब 5 हजार लोगों ने खाना खाया. महाभोज में कई तरह के पकवान तैयार किए गए थे जिनमें से कुछ पकवान ख़ास अन्ना की पसंद को ख़याल में रखकर बनाए गए थे.