दुनिया की आबादी 7 अरब पार कर गई है. सारी दुनिया बढ़ती आबादी पर अंकुश लगाने की मुहिम में जुटी है लेकिन मिजोरम के एक गांव में रहनेवाले जियोना चाना को शायद इस बात की कोई परवाह नहीं हैं. तभी तो 66 साल के जियोना चाना के परिवार को आप कह सकते हैं महापरिवार.