शनिवार को मुंबई में हर तरफ गणपति विसर्जन की धूम है. हर तरफ से लोग आकर गणपति को विदा कर रहे हैं. बप्पा के हर भक्त इसी आस में विदा कर रहे हैं गणपति को कि अगले साल फिर आएंगे बप्पा.