पैसे बनाने के लिए डॉक्टरों ने सरकारी योजना की आड़ में गरीब महिलाओं की कोख उजाड़कर रख दी. राजस्थान के दौसा में आरटीआई के जरिए जो खुलासा हुआ है, उस आधार पर आरोप हैं कि दौसा के पांच अस्पतालों ने महिलाओं के गर्भाशय निकाल दिए. सरकार ने कार्रवाई के नाम पर इन अस्पतालों में अपनी जननी योजना को रोक दिया है.