अन्ना मंगलवार को मुंबई में एक जनसभा कर रहे हैं. मुंबई में अन्ना का कोई भी कार्यक्रम हो, पूरी कमान इंडिया अंगेन्स्ट करप्शन संभालता है. लेकिन इस बार इंडिया अंगेस्ट करप्शन ने खुद को अन्ना की सभा से दूर कर रखा है.