संगीत उनकी रगो में लहू बनकर दौड़ता था. सरगम उनके दिल की धड़कन थी. धड़कन थम गई, लेकिन यादें सात सुरों में ढलकर लगातार हमारे दिलो-दिमाग़ पर छाई रहीं. हम बात कर रहे हैं, मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर आर.डी.बर्मन की, जिन्हे दुनिया पंचम दा के नाम से जानती है.