मुंबई में अन्ना हज़ारे के अनशन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इस बीच सबकी नज़रें टिकी हुई हैं अन्ना की सेहत पर. हम उनकी सेहत का पूरा हाल बताएंगे लेकिन उससे पहले अन्ना से ही जुड़ी एक बड़ी ख़बर. अन्ना हज़ारे के अनशन पर मंड़रा रहा है आतंक का साया. इंटेलीजेंस ब्यूरो ने अनशन के दौरान आतंकी हमले का अंदेशा जताया है. आईबी ने मुंबई पुलिस और एटीएस को चिठ्ठी लिखी है और रालेगण से लेकर मुंबई तक सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.