मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में अन्ना के अनशन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. पंडाल लगाए जा रहे हैं. मंच बनाए जा रहे हैं. साथ ही सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. मैदान में अभी से ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इस बीच अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया आज मुंबई पहुंच रहे हैं. अन्ना कल मुंबई जाएंगे.