क्लो ब्रिजवाटर नाम की बुलंद हौसले वाली नन्हीं बच्ची ने अपने हाथों से पिचाई को एक खत लिखा. जिसमें उसने लिखा कि वह बड़ी होकर गूगल में काम करना चाहती है. इतना ही नहीं पिचाई को लिखे खत में क्लो ने अपनी रूचियों के बारे में भी बताया. उसने लिखा मैं चॉकलेट फैक्ट्री में भी काम करना चाहती हूं और ओलंपिक में स्वीमिंग करना चाहती हूं. मैं हर मंगलवार और शनिवार को स्विमिंग प्रैक्टिस करने जाती हूँ. गूगल के सीईओ को क्लो ने लिखा मुझे कंप्यूटर पसंद है और मेरे पास एक टैबलेट है. जब यह खत सुंदर पिचाई के पास पहुंचा तो उन्होंने इसका जवाब दिया. सुंदर ने क्लो को जवाब देते हुए लिखा मुझे यह जानकर खुशी है कि आपको कंप्यूटर और रोबोट्स पसंद है और मैं उम्मीद करता हूं कि आप टेक्नोलॉजी के बारे में सीखना जारी रखें.