scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई: तकनीकी खराबी के चलते फंसी मोनो रेल, 582 यात्री किए गए रेसक्यू; Video

मुंबई: तकनीकी खराबी के चलते फंसी मोनो रेल, 582 यात्री किए गए रेसक्यू; Video

मुंबई में लगातार जारी मॉनसूनी बारिश के बीच चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच मुंबई मोनो रेल बीच ट्रैक पर ही फंस गई. इस घटना के बाद करीब 4 घंटे तक 582 यात्री मोनोरेल में फंसे रहे. अचानक बिजली आपूर्ति ठप होने से मोनोरेल पूरी तरह बंद हो गई. यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत और घुटन महसूस हुई. मोनोरेल जमीन से 25 फीट ऊपर ट्रैक पर रुकी थी, जिससे बचाव कार्य मुश्किल हो गया. क्रेन मंगाई गईं, सुरक्षा केबल्स लगाए गए और दरवाज़े तोड़े गए.

Advertisement
Advertisement