मुंबई में लगातार जारी मॉनसूनी बारिश के बीच चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच मुंबई मोनो रेल बीच ट्रैक पर ही फंस गई. इस घटना के बाद करीब 4 घंटे तक 582 यात्री मोनोरेल में फंसे रहे. अचानक बिजली आपूर्ति ठप होने से मोनोरेल पूरी तरह बंद हो गई. यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत और घुटन महसूस हुई. मोनोरेल जमीन से 25 फीट ऊपर ट्रैक पर रुकी थी, जिससे बचाव कार्य मुश्किल हो गया. क्रेन मंगाई गईं, सुरक्षा केबल्स लगाए गए और दरवाज़े तोड़े गए.