केरल में बारिश की तबाही जैसे कभी ना खत्म होने वाली त्रासदी बन गई है. कोच्चि की ये तस्वीर बता रही है कि केरल की बाढ़ कितनी प्रलयंकारी है..इस महिला के साथ कुछ भी हो सकता था..खून जमा देने वाली जोखिम से गुजरते हुए इस महिला को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया..जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं.देखिए रिपोर्ट.