उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे पर एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया. चालक सहित टेम्पो ट्रैवलर में कुल 19 लोग सवार थे, जिसमें से 10 लोग मिसिंग चल रहे हैं. नौ लोगों का रेस्क्यू किया गया था, जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है और सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया है.