उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन की 21 सितंबर को हुई परीक्षा का पेपर लीक हो गया. इस घटना के बाद से छात्र सड़कों पर उतर आए हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. नाराज छात्रों की मुख्य मांग है कि इस परीक्षा को रद्द किया जाए और पूरे मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराई जाए. छात्रों का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. देहरादून में पिछले तीन दिनों से छात्र परेड ग्राउंड में धरने पर बैठे हैं.